Weekend ke baad...
weekdays maangunga nahi..
Somvar ek sangram hai
Mangal maha-kashtdaayak kaam hai
Budh bada alp viraam hai
Guruvaar ko Gaaliyaan sare-aam hai
Shukr sukraguzaar hai
Aane waale kal ke liye taiyaar hai
Bandh mutthi khulne ko bekaraar hai
Aa raha Shanivaar hai
Weekend shuru hone pe
Shani-Ravi Utsav manaate sounga nahi
Ravivaar ki shaam
Weekdays maangunga nahi..
Weekend ke baad...
weekdays maangunga nahi..
The above is a funny / satirical attempt on Shivmangal Singh "Suman"'s poem Vardaan Maangunga nahi
यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं ।
वरदान माँगूँगा नहीं ।।
स्मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खण्डहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की सम्पत्ति चाहूँगा नहीं ।
वरदान माँगूँगा नहीं ।।
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही ।
वरदान माँगूँगा नहीं ।।
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं ।
वरदान माँगूँगा नहीं ।।
चाहे हृदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्त्तव्य पथ से किन्तु भागूँगा नहीं ।
वरदान माँगूँगा नहीं ।।
No comments:
Post a Comment