कॉलेज की हमारी छोटी सी दुनिया,
वैसे तो काफी खूबसूरत चहेरे,
लेकिन एक ऐसी हसीना,
जिसके आगे पीछे लोग लगाते फेरे...
महीने गुज़रे, बीते साल,
अचानक से कल, लाल बत्ती पर,
फिर वही आँखे, गुलाबी गाल,
उनकी हमारी मिली नज़र...
हम थे लिए अपनी मोटर साईकिल,
वह थी चार पहियों पर सवार,
इससे पहले हम संभाले अपना दिल,
बोली चलो, चाय पे करें बातें चार...
हमारी जुर्रत, हम करते मना,
अगले मोड़ हम दोनों उतरे,
उनका हुस्न चमक रहा दुगना,
छोटू ने चाय के गिलास भरे...
उन्होंने चाय पी,
हमने उनकी आँखों से पी
No comments:
Post a Comment