Disclaimer: For God, Universe, Human. Can be interpreted at reader's discretion
यह मेरा सुकून है
--------------------
नहीं कोई वजह ख़ास,
तुम हो मेरे पास,
यह मेरा सुकून है !
दिन हो या हो रात,
तुम हो मेरे साथ,
यह मेरा सुकून है !
ना डर, ना कोई फिकर
तुम जो मेरे भीतर,
यह मेरा सुकून है !
दुनिया से मैं बेखबर,
तुम जो मेरे नज़र,
यह मेरा सुकून है !
फीका जग का व्यवहार,
तुम हो मेरा प्यार,
यह मेरा सुकून है !
क्यों लूँ मैं कोई भार,
तुम हो मेरा आधार,
यह मेरा सुकून है !
नहीं चाहता कोई मान,
तुम हो मेरी शान,
यह मेरा सुकून है !
तुम साँसें, धड़कन, प्राण,
तुम हो मेरी जान,
यह मेरा सुकून है !
No comments:
Post a Comment