Wednesday, July 9, 2025

3. Guru Poonam.

 Hai Guru ki Roshni me wo Dam

Anant kaal ki Amavas ko karde Poonam

Lekin Guru aagna par chale bagair

Nahi mitega Moh Agnaan Bharam


Agle saal phir aayegi Guru Poonam

Kya tab tak kar paunga safal Janam

Peechle saal aur ye saal ke dauran

Kya aage badha hai ek bhi kadam?


Kaha pata hai kab tak chalega dam!?

Kya ruk sakta hu agle saal ki Guru Poonam?

Aaj agar Nirnay nahi le sakaa

To badhte rahege anantnunandhi Karam

Friday, July 4, 2025

2. Weekdays Maangunga nahi.

 Weekend ke baad... 

weekdays maangunga nahi..


Somvar ek sangram hai 

Mangal maha-kashtdaayak kaam hai

Budh bada alp viraam hai

Guruvaar ko Gaaliyaan sare-aam hai


Shukr sukraguzaar hai 

Aane waale kal ke liye taiyaar hai

Bandh mutthi khulne ko bekaraar hai

Aa raha Shanivaar hai 


Weekend shuru hone pe

Shani-Ravi Utsav manaate sounga nahi

Ravivaar ki shaam

Weekdays maangunga nahi..


Weekend ke baad... 

weekdays maangunga nahi..


The above is a funny / satirical attempt on Shivmangal Singh "Suman"'s poem Vardaan Maangunga nahi


यह हार एक विराम है

जीवन महासंग्राम है

तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं ।

वरदान माँगूँगा नहीं ।।


स्‍मृति सुखद प्रहरों के लिए

अपने खण्डहरों के लिए

यह जान लो मैं विश्‍व की सम्पत्ति चाहूँगा नहीं ।

वरदान माँगूँगा नहीं ।।


क्‍या हार में क्‍या जीत में

किंचित नहीं भयभीत मैं

संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही ।

वरदान माँगूँगा नहीं ।।


लघुता न अब मेरी छुओ

तुम हो महान बने रहो

अपने हृदय की वेदना मैं व्‍यर्थ त्‍यागूँगा नहीं ।

वरदान माँगूँगा नहीं ।।


चाहे हृदय को ताप दो

चाहे मुझे अभिशाप दो

कुछ भी करो कर्त्तव्य पथ से किन्तु भागूँगा नहीं ।

वरदान माँगूँगा नहीं ।।

Wednesday, July 2, 2025

1. समस्या और उसका हल।

 एक एक क़दम बढ़ रहा है,

बनाने इस जीवन को सफल,

ग़म और ख़ुशी का आधार है,

समस्या और उसका हल।



---


ज़्यादा से ज़्यादा सोचूँ तो,

बीस साल शेष रह सकते केवल,

कम से कम तो ऐसा है,

शायद न देखूँ अगला पल।



---


आज सब छोड़ दिया तो,

कैसे जीऊँगा मैं कल?

दुनिया आगे निकल जाएगी,

मैं रह जाऊँगा निष्फल।



---


लक्ष्य पर चलने के लिए,

त्याग करने का नहीं है बल,

प्राप्ति इतनी आसान कहाँ,

कई छोड़ देते हैं अन्न जल।



---


लेकिन सब छोड़ने से क्या,

मिल जाता है मोक्ष का फल?

अनंत बार छोड़ा है फिर भी,

समस्या न गई टल।



---


इसलिए घर रहूँ या दफ़्तर,

या फिर चल दूँ जंगल,

सब है एक समान अगर,

‘आत्मलक्ष’ करूँ ईमानदार और अटल।


Thank you ChatGPT for refining this. 

Friday, May 30, 2025

4. आभार और विश्वकल्याण.

 दिन की शुरुआत "आभार" और "विश्वकल्याण" की भावना से करने से क्या होता है?

जो कुछ भी मिला है जीवन में उसके लिए "Gratitude" का भाव विश्व की प्रति संवेदनशीलता का अनुभव करवाता है

साथ में "विश्व के सभी जीवों का मंगल हो, कल्याण हो", यह प्रेम भरी प्रार्थना मैत्री का सन्देश देती है 

आज मेरे पास जो भी है वह शायद खुश रहने के लिए काफी है

हाँ, परेशानियां है लेकिन क्या परेशानियों की मूल वजह परेशानी है या तुलना है?

लीना जी ने ७०० करोड़ का घर लिया लेकिन जब वो नीता जी के बारे में सोचेगी तो उन्हें ऐसा लग सकता है की इसका मकान तो मेरे से २० गुना ज्यादा की कीमत का है 

खुश रहने की ढेर सारी वजह है मेरे पास

हो सकता है, दुखी रहने की उससे भी ज्यादा 

आज के दिन मैं खुश रहने की कोई एक वजह पर ध्यान केंद्रित करू तो हो सकता है आज का दिन शुभ, संतुष्ट, संतुलित और आनंदित गुज़रे 

मेरे "आज" के लिए मैं संपूर्ण विश्व को "धन्यवाद" कहता हूँ 

तथापि इस विश्व में धड़कती हर धड़कन और चल रही उन सभी साँसों के कल्याण और मंगल मैत्री की भावना करता हूँ 

Wednesday, May 28, 2025

3. सहज.

 आज सुबह मंदिर की दान-पेटी कुछ अर्पण करने का मन किया 

तुरंत एक ख़याल आया -

   मंदिर के पास तो काफी धन है तो अब और देने का कोई मतलब नहीं 

   इससे तो अच्छा है बाहर कोई ज़रूरतमंद की सहायता की जाए 

फिर एक और विचार प्रगट हुआ - 

   क्यों ना दोनों काम किये जाए ?!

मेरा लोभ और परिग्रह कम हो यह आशय से मंदिर में कुछ समर्पित किया जाए और किसीके ज़रा से काम में आनेके निमित से कुछ मदद की जाए

पहला काम करके जब मंदिर से बाहर आ रहा था तब सोचा की इस वक़्त कौन मिलेगा जिसकी कुछ सहायता की जा सके 


जैसे ही मंदिर के बहार कदम रखा, ५० - ५२ के करीब का एक इंसान सामने आया

नज़रे मिलते ही उस व्यक्ति ने सौम्य भाव से कुछ शब्द कहे - 

   साहब, यह देखिये मैं कुछ बेच रहा हूँ 

   अगर आप इसे खरीदें तो बड़ी कृपा होगी 

   मेरी माँ का इलाज चल रहा है और पैसो की तंगी है

मैंने पुछा -

   बताओ क्या है?

उस वस्तु के जितने पैसे बन रहे थे उसमे कुछ और जोड़कर मैंने दिए और कहा -

   उपर के लौटाने की ज़रूरत नहीं 

उसकी खुद्दारी और ज़रूरत का द्वंद्व आगे बढे उसके पहले मैंने आखों और होठों के इशारे से उसको अलविदा कहा 

एक पुरुषार्थहीन सरल विचार और कुदरत की बेजोड़ शक्ति काम पर लग गयी 

कितना सहज है सब...

Wednesday, May 14, 2025

2. आसमां.

 हम खुला आसमां हैं, 

जब चाहे ज़ोर से बरसेंगे, 

आप अगर दायरे में रहे,

तो शायद एक बूंद के लिए भी तरसेंगे


जंजीरें खोल दो, 

बाहर आओ, 

इस अंदाज़ का 

लुफ्त उठाओ...


छोटी सी जिंदगी है, कब तक, 

आख़िर कब तक तड़पेंगे

Friday, May 2, 2025

1. 28 Degree Celsius (Review).

The title itself is captivating enough to explore this flick…

A soothing start with a sincere love story between two medicos – Anjali and Karthik. (The scene during the credits is on purpose kept under the wraps on this review). 

Gradually, picks up the pace and comes a situation wherein Anjali must have a certain condition around for her smooth survival. 

Both choose to relocate. New city, fresh abode and life moves on. Anjali and Karthik have to work in varied shifts, yet it gets managed. 

Mysterious turn of events surface, questions arise, circumstances tangle and the bonding between eyes and the screen holds a tight grip.

Last nail in the coffin – An unforeseen event that leads to surreal investigations and a shocking truth pops up. This circles back to the “credits” scene and nudges towards a jaw-dropping climax.

This is all that can be narrated about the story encapsulated under the title “28 degree Celsius”.

A fantastic script (Dr Anil Vishwanath) backed up by an eye-catching cinematography (Vamshi Pachipulusu) covering gorgeous locales of Vizag (India), Tbilisi and Batumi (Georgia). Also, an aesthetically stunning house to make the premise look charming.

The background score (Sree Charan Pakala) is captivating especially in the shadowy moments. Editing is good overall but could have been a tad bit sharper while switching some frames and curtailing a few. 

The overall creation directed by Dr Anil Vishwanath is top-notch. The production team (special mention for my dear friend Sanjay Jupudi) has ensured that the motion picture turns out to be an engrossing edge-of-the-seat romantic suspense thriller.

One word to summarize is all – “28 degree Celsius” is Unputdownable.