On Suchit's 50th Birthday.
सुनेहरी आज की सुबह-शाम,
सुनेहरे आपके सभी मुकाम,
सुनेहरे इस जन्मदिन पर विशेष,
सुनेहरी दुआएँ, आपके नाम!
सुनेहरा निर्दोष आपका बचपन,
सुनेहरा संस्कारी आपका यौवन,
सुनेहरे वातावरण में आगे बढ़ते,
सुनेहरा कहलाएगा आपका जीवन!
सुनेहरी प्रेरणा सदा आपके संग,
सुनेहरे परिवार ने भरे कई रंग,
सुनेहरे पथ पर चलते-चलते,
सुनेहरी मंज़िल लाएगी उमंग!
सुनेहरे उत्तरार्ध का आग़ाज़,
सुनेहरे खुलेंगे आगे कई राज़,
सुनेहरी स्वस्थ ऊर्ध्व दिशा में,
सुनेहरा भविष्य छेड़ेगा साज़!
सुनेहरे निर्णय पर आपका लक्ष,
सुनेहरे फल दिलाएगा प्रत्यक्ष,
सुनेहरी सिद्धशिला के ऊपर,
सुनेहरे सिद्धों का लोगे पक्ष!
सुनेहरे 'आप' को हमारा प्रणाम,
नाचीज़ हम, लेकिन सुनेहरा पैग़ाम,
सुनेहरे 'अजन्मा' के जन्मदिन पर,
सुनेहरी सब दुआएँ, 'अनाम' के नाम!
No comments:
Post a Comment