आज मेरे पास जितना भी पैसा है, मान लो की वह चला गया तो वापस आने की पूरी संभावना है।
हालांकि, आज का दिन, यह वर्तमान क्षण यदि एक बार चले जाए तो इनका लौट के आना असंभव है।
इस वर्तमान क्षण में आने वाले भविष्य की चिंता और उसमे सुख की कल्पना व्यर्थ है।
चिंता व्यर्थ है क्योंकि क्या होने वाला है वह तय नहीं है। कल्पना व्यर्थ होने का कारण ऐसा है की जब सुख प्रगट होगा तब मैं फिर से भविष्य की कल्पना में लग जाऊंगा।
निर्णय और योजना सही है, परंतु निर्णय करने में और योजना बनाने में चिंता और कल्पना अपना कितना समय निवेश करते है इसका विवेक ज़रूरी है।
हालांकि, आज का दिन, यह वर्तमान क्षण यदि एक बार चले जाए तो इनका लौट के आना असंभव है।
इस वर्तमान क्षण में आने वाले भविष्य की चिंता और उसमे सुख की कल्पना व्यर्थ है।
चिंता व्यर्थ है क्योंकि क्या होने वाला है वह तय नहीं है। कल्पना व्यर्थ होने का कारण ऐसा है की जब सुख प्रगट होगा तब मैं फिर से भविष्य की कल्पना में लग जाऊंगा।
निर्णय और योजना सही है, परंतु निर्णय करने में और योजना बनाने में चिंता और कल्पना अपना कितना समय निवेश करते है इसका विवेक ज़रूरी है।
No comments:
Post a Comment