हे प्रभु। तेरे निकट आने का अवसर सब को प्राप्त नहीं होता। कई लोगो को तो तेरे अस्तित्व की पहचान भी नहीं होती।
बावजूद इसके आज मेरी यह प्रार्थना है की विश्व के सभी जीवो का कल्याण हो। वे शायद तुझे जान नहीं पाये परंतु तू तो अन्तर्यामी है।
उन सबको मुक्ति का मार्ग बता, उन सभी को प्रेरणा दे, शक्ति दे की वे सभी अनंत जन्म मृत्यु की गाँठ तोड़ कर सादि अनंत मुक्ति का अनुभव करें।
हे ईश्वर। उन सभी में मैं भी शामिल हूँ यह बात तेरे ज्ञान में ज़रूर होगी परंतु मैं मुर्ख फिर भी ये याद दिलाने की चेष्ठा कर रहा हूँ।
हम सब की, इस संसार में बस रहे हर एक प्राण की, जल्द से जल्द स्वस्थ और अनंत मुक्ति हो यह आज की मेरी प्रार्थना और पुकार है।
।। ॐ ।।
बावजूद इसके आज मेरी यह प्रार्थना है की विश्व के सभी जीवो का कल्याण हो। वे शायद तुझे जान नहीं पाये परंतु तू तो अन्तर्यामी है।
उन सबको मुक्ति का मार्ग बता, उन सभी को प्रेरणा दे, शक्ति दे की वे सभी अनंत जन्म मृत्यु की गाँठ तोड़ कर सादि अनंत मुक्ति का अनुभव करें।
हे ईश्वर। उन सभी में मैं भी शामिल हूँ यह बात तेरे ज्ञान में ज़रूर होगी परंतु मैं मुर्ख फिर भी ये याद दिलाने की चेष्ठा कर रहा हूँ।
हम सब की, इस संसार में बस रहे हर एक प्राण की, जल्द से जल्द स्वस्थ और अनंत मुक्ति हो यह आज की मेरी प्रार्थना और पुकार है।
।। ॐ ।।
No comments:
Post a Comment