मैं अपने आप को दीर्घद्रष्टा मानता हूँ। इसीलिए मैं हमेशा प्लानिंग के साथ काम करता हूँ।
परंतु मेरी प्लानिंग कब तक की है? केवल इस भव तक सीमित है या अगले भवो का भी कोई विचार है?
अगर मैं कहूँ की आने वाले भवो का भी मैंने विचार किया है तो उनकी प्लानिंग के पीछे मैं इस भव की तुलना मैं कितना समय निकालता हूँ?
यह भव तो अगले 40-45 वर्ष तक मर्यादित है और मान के चले की आने वाले 15 भवो में मोक्ष प्राप्त करने की क्षमता है मेरी तो जितना वक़्त मैं इस भव की प्लानिंग में बिताता हूँ उससे 15 गुना ज्यादा वक़्त तो मोक्ष की प्लानिंग के लिए नहीं निकाला तो अनंत भवका परिभ्रमण लगभग निश्चित है।
अब मुझे यह तय करना है की सच में मैं दीर्घद्रष्टा हूँ या नहीं?
परंतु मेरी प्लानिंग कब तक की है? केवल इस भव तक सीमित है या अगले भवो का भी कोई विचार है?
अगर मैं कहूँ की आने वाले भवो का भी मैंने विचार किया है तो उनकी प्लानिंग के पीछे मैं इस भव की तुलना मैं कितना समय निकालता हूँ?
यह भव तो अगले 40-45 वर्ष तक मर्यादित है और मान के चले की आने वाले 15 भवो में मोक्ष प्राप्त करने की क्षमता है मेरी तो जितना वक़्त मैं इस भव की प्लानिंग में बिताता हूँ उससे 15 गुना ज्यादा वक़्त तो मोक्ष की प्लानिंग के लिए नहीं निकाला तो अनंत भवका परिभ्रमण लगभग निश्चित है।
अब मुझे यह तय करना है की सच में मैं दीर्घद्रष्टा हूँ या नहीं?
No comments:
Post a Comment